Ticker

6/recent/ticker-posts

अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवक की मौत दो बालिकाएं घायल...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत की ओर से लौट रहे बाइक सवार युवक की कार से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने से कार सवार शिक्षिका और चालक बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के बम्हरौली निवासी विजेंद्र कुमार (22 वर्ष) पुत्र जय सिंह अपने मौसा कमल सिंह के यहां कौशांबी जनपद के महगांव आए हुए थे। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे वे अपनी मौसी की दो बेटियों राधा (18 वर्ष) और खुशी (16 वर्ष) को साथ लेकर बाइक से खेत की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने महगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बिना देखे पार करने की कोशिश की, तभी प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि विजेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक को रौंदते हुए गड्ढे में जा घुसी। कार में सवार शिक्षिका रिचा मिश्रा और उनका चालक भी घायल हुए, हालांकि एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई।

दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची संदीपन घाट थाना पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments