रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के कस्बा चायल के समीप शनिवार की शाम साइकिल सवार दंपत्ति सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बलिहावां गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र चंद्रपाल अपनी पत्नी श्रीदेवी के साथ साइकिल से पिपरी क्षेत्र के लोधऊर गांव रिश्तेदारी में गए थे। शाम के समय घर लौटते वक्त कस्बा चायल के पास पीछे से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक के झोंके से साइकिल असंतुलित होकर पलट गई।
हादसे में गुलाब सिंह के सिर और शरीर पर चोटें आईं जबकि उसकी पत्नी श्रीदेवी भी घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी चायल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
0 Comments