रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मरधरा मानव रहित फाटक के समीप रविवार सुबह एक नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त बड़ागांव निवासी रिंकी देवी (20) पत्नी देशराज, निवासी सिरियावां कला, थाना चरवा के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता सुभाष कुमार गौतम, जो दूध बिक्री का कार्य करते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हाल ही में 2 नवंबर को सिरियावां कला निवासी देशराज के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि लड़के का रंग सांवला होने के कारण रिंकी और उसके परिजन शादी से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन परिवारिक दबाव में यह विवाह किया गया था।
शादी के कुछ दिनों बाद ही रिंकी अपने मायके बड़ागांव लौट आई थी। शनिवार की शाम वह अचानक घर से बिना किसी को बताए निकल गई। रविवार की सुबह मरधरा मानव रहित फाटक के पास रेलवे लाइन पर उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन व ससुराल पक्ष के लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है।
0 Comments