Ticker

6/recent/ticker-posts

ढोकसहा गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, नालियों में भरी गंदगी से ग्रामीण परेशान...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड बारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मकदूमपुर ढोकसहा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के चलते गांव की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण उनमें पानी भर गया है और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। गांव की अधिकांश नालियां कीचड़, कूड़े और प्लास्टिक के कचरे से पूरी तरह जाम पड़ी हैं। बदबू और मच्छरों का प्रकोप इस हद तक बढ़ गया है कि लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भयावह हो जाती है, क्योंकि तब सड़कों पर जलभराव के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी मनोज कुमार, राम प्रताप महीनों से गांव में नजर नहीं आते। कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों और ब्लॉक अधिकारियों के बीच मिलीभगत के चलते यह स्थिति बनी हुई है। गांव की निवासी गिरजा देवी, संतोष कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जब भी सफाई कर्मियों से सफाई के लिए कहा जाता है, तो वे झगड़ा करने लगते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मचारी खुलकर कहते हैं कि “हमारी ब्लॉक अधिकारियों से साठगांठ है, जो करना हो कर लो, सफाई अपने मन से करेंगे।” ऐसी मनमानी रवैया अपनाने से गांव की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

ग्राम पंचायत की रहने वाली गिरजा देवी, मूलचंद, देवसरन, ज्ञान, पितांबर ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव में नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए और लापरवाह सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों में फैली गंदगी और जाम नालियों से लगातार दुर्गंध उठ रही है, जिससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं का असर गांव में कहीं नजर नहीं आता। पंचायत में न तो नियमित सफाई होती है और न ही कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था है। कई जगहों पर तो कूड़े के ढेर के पास ही लोग पानी भरते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से मांग की है कि वे स्वयं गांव का निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि गांव में स्वच्छता बहाल हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments