रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चल रहा मामला गम्भीर रूप लेता जा रहा है। अकबरपुर गांव की निवासी कमला पटेल पत्नी स्वर्गीय बालकरन सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है और उनकी भूमिधरी भूमि में जबरन हस्तक्षेप किया जा रहा है। कमला पटेल ने बताया कि वे ग्राम अकबरपुर स्थित गाटा संख्या 27 रकबा 36 बिस्वा की 1/4 भाग (9 बिस्वा 4 धूर) की भूमिधर मालकिन हैं, जिस पर वे वर्षों से खेती कर रही हैं। उनके बगल में स्थित गाटा संख्या 28 रकबा 1600 वर्ग मीटर ग्राम समाज की भूमि है, जिसमें से 1000 वर्ग मीटर भूमि चोखे लाल पासी, नरेश कुमार, रमेश कुमार, महेश कुमार पुत्र रामआधार को पट्टे पर दी गई है। जबकि शेष 600 वर्ग मीटर भूमि ग्राम समाज की है। आरोप है कि चोखे लाल पासी एवं उनके भाईयों द्वारा उक्त 600 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और इस कब्जे के बहाने पटेल परिवार की खेती में बाधा डाली जा रही है। पीड़िता के अनुसार, कई बार जुताई-बुवाई के दौरान विपक्षियों ने महिलाओं और बच्चों सहित संगठित होकर हमले की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
कमला पटेल का कहना है कि उन्होंने अपनी भूमि की पत्थरगढ़ी और सीमांकन उपजिलाधिकारी सदर प्रयागराज के आदेश पर 7 मार्च 2024 को करा ली थी, इसके बावजूद विपक्षीगण ने पत्थर उखाड़कर सीमांकन मिटा दिया। उन्होंने कई बार थाना एयरपोर्ट में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में कमला पटेल के पुत्र एवं मौजूदा जिला पंचायत सदस्य नेपाल सिंह पटेल ने बताया कि लगातार विवाद और उत्पीड़न से तंग आकर उनकी माता ने संबंधित भूमि विक्रय कर दी, लेकिन अब भी विपक्षीगण नए क्रेता को खेती नहीं करने दे रहे हैं और दलित होने की आड़ में फर्जी मुकदमों की धमकी देकर दबाव बना रहे हैं।
नेपाल सिंह पटेल ने इस संबंध में 9 सितंबर 2025 को थाना एयरपोर्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए विपक्षियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि गाटा संख्या 28 का पुनः सीमांकन कराया जाए और उनकी भूमिधरी भूमि में अनाधिकृत हस्तक्षेप रोका जाए।
0 Comments