Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज़ रफ़्तार बस ने अधेड़ को कुचला, हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में प्रयागराज से पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की टूरिस्ट बस मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत धन्नी गांव के पास सड़क पार कर रहे अधेड़ व्यक्ति को बस ने कुचल दिया। हादसे में अधेड़ व्यक्ति बस के टायर में फंस गया और लगभग 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धन्नी गांव निवासी शारदा प्रसाद (52 वर्ष) पुत्र बैजू सरोज के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे को देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते कानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने टूरिस्ट बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान बस में सवार स्कूली विद्यार्थी अपनी जान बचाकर बाहर भागे। सूचना पाकर थाना संदीपन घाट और मूरतगंज चौकी पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के एक विद्यालय की टूरिस्ट बस में दर्जनों विद्यार्थी पिकनिक मनाने जा रहे थे। हादसे के बाद बच्चों को दूसरी प्राइवेट बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments