Ticker

6/recent/ticker-posts

माघ मेले की तैयारी में हुआ भूमि पूजन, सुरक्षा को लेकर होंगे बड़े इंतजाम...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

प्रयागराज : त्रिवेणी संगम तट पर जनवरी 2026 में लगने वाले भव्य माघ मेले की तैयारियां पुलिस विभाग ने सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दीं। इस अवसर पर त्रिवेणी मार्ग स्थित पुलिस लाइन की स्थापना हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने माघ मेले और शिविर स्थापना के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। भूमि पूजन के साथ ही पुलिस विभाग के ध्वज का भी विधिवत पूजन किया गया। इसके साथ ही माघ मेले को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं।

माघ मेले के दौरान 17 थाने और 40 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए 17 फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, साथ ही यूपी एटीएस, इंटेलिजेंस एजेंसियां और अन्य सुरक्षा इकाइयाँ भी निगरानी में जुटेंगी। अभी से 15 प्रतिशत पुलिस बल माघ मेला क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा ताकि तैयारियों को गति मिल सके।

प्रयागराज का माघ मेला विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु स्नान व साधना के लिए पहुंचते हैं। पुलिस विभाग की इस तैयारी से उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी माघ मेला पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रहेगा।

Post a Comment

0 Comments