रिपोर्ट-नरेंद्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी ससुर गांव के पास खदेरी नदी के पुल के नीचे रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। पुलिस जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त दुधयी पुत्र करिया उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गोहिलाव गोपीगंज, जनपद भदोही के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक प्रयागराज के नॉलेज सिटी क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे वह घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह खदेरी नदी पुल के नीचे शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मृतक के परिजन भी एयरपोर्ट थाना पहुंचे। परिवारजनों ने बताया कि मृतक के एक 10 वर्षीय पुत्र है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
0 Comments