Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर गोरियों गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक के किनारे पार्किंग के दौरान एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जलालपुर गोरियों गांव निवासी हीरालाल सरोज (पुत्र स्वर्गीय रामभजन सरोज) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हीरालाल किसी काम से रेलवे लाइन के पास गया था। इसी दौरान अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संदीपन घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments