ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करारी कोतवाली क्षेत्र के पीपरकुंडी गांव में भूमिधरी जमीन पर बने कच्चे कब्रस्तान को पक्का करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव में बुजुर्गों के कच्चे कब्रस्तान को पक्की कब्र में तब्दील करने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पट्टीदारों और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि गांव के दबंग प्रवृत्ति के अमित, धर्मराज, दीपेंद्र कुमार, शशि शेखर, बीरू और अजय कुमार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और कब्रस्तान निर्माण कर रहे लोगों पर अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में एक पक्ष से दीपक कुमार, समय लाला, अमिल कुमार और रिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से भी तीन लोगों को चोटें आई हैं। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर करारी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद और कब्रस्तान निर्माण को लेकर उपजे तनाव का प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
0 Comments