Ticker

6/recent/ticker-posts

असरावल कला में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल कला गांव के मजरा दिलदारगंज में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव से लगभग 500 मीटर दूर हौली के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान दिलदारगंज निवासी धर्मेंद्र सोनकर (28) पुत्र स्वर्गीय जुगुन के रूप में की। शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, वे मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गया है। जवान बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र के पिता का करीब 25 वर्ष पहले ही निधन हो चुका था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

परिजनों ने युवक की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि करीब तीन माह पूर्व घर में पूजा के दौरान गांव के ही राहुल पासी पुत्र फूलचंद से मृतक के साले शनि का मामूली विवाद हुआ था, जिसे उस समय ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। परिजनों का आरोप है कि उसी दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी और छह माह में अंजाम भुगतने की बात कही गई थी। परिजनों का दावा है कि इसी रंजिश के चलते धर्मेंद्र की बेरहमी से हत्या की गई।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments