Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली बिल राहत शिविर का हुआ आयोजन, लगभग 30 लाख बकाया बिल जमा...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद महोबा के चरखारी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से लगाए गए बिजली बिल राहत शिविरों में उल्लेखनीय सफलता मिली है। विद्युत वितरण उप स्टेशन चरखारी एवं खरेला में आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 30 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा कराया गया। विद्युत उपखंड अधिकारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि शिविरों में उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी तथा मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही बिजली चोरी से संबंधित मामलों में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल जमा करने में सुविधा मिल रही है।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उपभोक्ता न केवल अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान कर रहे हैं, बल्कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी लाभ उठा रहे हैं। शिविरों को लेकर उपभोक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अवर अभियंता राजू मौर्या, टीजी-2 मोहम्मद अहमद, धीरेन्द्र प्रसाद सहित संविदा कर्मी सतीश कुमार, रोहित, जिबरान, अनिल कुमार, नीरज, अजीज, अर्पित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments