Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील चरखारी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने की जन-सुनवाई...

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र सोनी 

महोबा : जनपद में जिलाधिकारी महोबा श्रीमती ग़ज़ल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील चरखारी में जन-सुनवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं का क्रमवार अनुश्रवण किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया। जन-सुनवाई के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी प्रकरण, पुलिस से जुड़ी शिकायतें एवं अन्य जनसमस्याएँ सामने आईं।

अधिकारियों ने संबंधित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि समाधान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन से फरियादियों में संतोष देखा गया और लोगों ने प्रशासन द्वारा की जा रही पहल की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments