ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुंडेरा चुंगी के समीप हुई रोडवेज चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25,000 रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त अली पुत्र न्यूरैन निवासी मरियाडीह बमरौली, थाना पूरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 26/27 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि को धूमनगंज थाना, कर्नलगंज थाना तथा SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी अली घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त नगर प्रयागराज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर धूमनगंज क्षेत्र में रोडवेज चालक रावेंद्र की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज था और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। मामले में अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। डीसीपी नगर ने बताया कि प्रयागराज पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कैसे हुई आरोपी से पुलिस की मुठभेड़...
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना धूमनगंज में पंजीकृत मु.अ.सं. 342/2025 धारा 101(1)/352/191(2)/3(5) बीएनएस व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित फरार अभियुक्त अली व उसका पिता नूरैन लाल बिहारा के पास एक कोठरी में छिपे हुए हैं।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और अभियुक्तों से आत्मसमर्पण को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अली को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका पिता फरार हो गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम...
निरीक्षक राजेश उपाध्याय (थाना प्रभारी), उ.नि. उमाशंकर सिंह, उ.नि. शिवशंकर सिंह, हे.का. इन्द्रेश यादव, का. राकेश कुमार चौरसिया, का. सूरज प्रताप, का.चा. आनन्द कुमार सिंह। वहीं उ.नि. मनोज कुमार सिंह (एसओजी नगर), उ.नि. अजय वर्मा (थाना कर्नलगंज), उ.नि. विश्वास (थाना पूरामुफ्ती), उ.नि. अशोक यादव (थाना कर्नलगंज), उ.नि. देवेश परिहार (थाना कर्नलगंज), का. नीरज सिंह (एसओजी नगर), हे.का. सिद्धार्थ शंकर राय (थाना कर्नलगंज), हे.का. अमर सिंह (थाना पूरामुफ्ती), का. अतुल राय (थाना कर्नलगंज), का. अभिषेक कुमार पाण्डेय (थाना कर्नलगंज), का.चा. प्रशान्त कुमार (थाना पूरामुफ्ती)।
अधिकारी बोले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी...
पुलिस उपायुक्त नगर प्रयागराज ने बताया कि फरार अभियुक्त नूरैन की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रयागराज पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है, और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments