Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण, लाइब्रेरी में होगी कंप्यूटर लैब की व्यवस्था...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने शनिवार को राठ रोड स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, और पुस्तक रखने के लिए लॉकर की सुविधा की स्थिति देखी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को बेहतर एवं सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों से जिलाधिकारी ने संवाद किया और उनकी पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में दो वाई-फाई कनेक्शन कराए जाएं तथा कंप्यूटर लैब की स्थापना की जाए, जिससे छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद जिलाधिकारी ने बजरिया रोड स्थित रमन छात्रावास का निरीक्षण किया।

उन्होंने छात्रावास की बाउंड्री वॉल पर तार फेंसिंग कराने, सफाई अभियान चलाकर पूरे परिसर की सफाई सुनिश्चित करने, रंगाई-पुताई कराने, तथा खिड़कियों की जालियां और शीशे बदलवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका महोबा के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments