Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ाधाम थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, साली से छेड़छाड़ करने पर उतार दिया था मौत के घाट...

रिपोर्ट-जैगम हलीम



कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 22 मई 2021 को ग्राम रुकुनपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी के पास खेत में एक अज्ञात शव मिला था, जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सिराथू के कुशल नेतृत्व में एसओजी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक कड़ाधाम की टीम का गठन कर घटना का अविलम्ब खुलासा हेतु निर्देशित किया गया, टीमों द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पहचान गुड्डू पुत्र शिव प्रसाद निवासी कमालपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी के रूप में हुयी, जो अपने चचरे साले के बारात ग्राम लेहदरी थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी आया हुआ था, लोगों से पूछताछ किया गया तो अरूण पुत्र हरि प्रसाद, विवेक पुत्र विरेन्द्र निवासीगण डोडापुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी का नाम प्रकाश में आया, दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अरुण और विवेक द्वारा बताया गया कि मृतक गुड्डू के साली के साथ अरूण द्वारा छीटा-कशी की गयी थी, साली की शिकायत पर गुड्डू द्वारा विरोध किया गया था, इसी बात को लेकर बारात में गुड्डू और दोनो अभियुक्तों के मध्य कहासुनी हुयी और आक्रोश में आकर दोनो अभियुक्तों द्वारा गुड्डू की हत्या कर दी गयी, गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाइल, पर्स, आला कत्ल कड़ा बरामद किया गया, साथ ही गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के पाश्चत जेल भेज दिया गया, इन हत्याकांड के आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता प्रभारी इन्टेलिजेंस विंग, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद, मनीष कुमार, निरीक्षक श्री विजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कड़ाधाम, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, मुकेश कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments