Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी कराने का झासा देकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास, दो महिलाओं समेत एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चायल के नेतृत्व में उप निरीक्षक वीरप्रताप सिंह चौकी प्रभारी महगांव थाना चरवा जनपद कौशाम्बी मय हमराही गणों के द्वारा दिनांक 29 मई 2021 को समय 09:40 बजे से घटना स्थल मस्जिद के पास बहद ग्राम महगांव से 3 नफर अभियुक्त, अभियुक्तता गण अजय हलवाई पुत्र रामलखन निवासी कमालपुर थाना कड़ा धाम जनपद कौशाम्बी हालपता मुंडेरा चुंगी थाना धूमनगंज थाना प्रयागराज उम्र 28 वर्ष के कब्जे से लूट के पैसे 1248 रुपए नगद, एक बैग में लूट के कपड़े तथा, जैस्मिन उर्फ मुस्कान उर्फ अंजली पुत्री सर्फुद्दीन हाशमी निवासी करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर के पास से लूट के 2000 रुपए नगद, जेवरात, संगीता पत्नी पप्पू पासी निवासी सिकन्दपुर बजहा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र 32 वर्ष के पास से एक साफ्ट हैण्ड बैग से लूट के कपड़े बरामद किए गए जिस पर चरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 108/2021 अन्तर्गत धारा 419, 420, 394, 506, 34, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगणों को गिफ्तार किया गया, साथ ही माननीय न्यायालय के सुपुर्द किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments