रिपोर्ट-सुनील कुमार
कौशाम्बी : जनपद में विकासलखंड मूरतगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उचवां नसीरपुर के पुरवा गांव में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से पूरे गांव में कराए गए विकास कार्य में जमकर लूटा घसोट और धांधली की गई है, ग्राम पंचायत में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी लगभग छह महीने से झांकने तक नहीं आया है, जिससें गांव की सारी नालियां पूरी तरह चोक हो गई है नालियों से दुर्गंध भी पैदा हो रही है सारा पानी खड़ंजा रोड के ऊपर से बहता है ।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार को किस तरह ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने चुना लगाया है, खड़ंजा रोड भी तालाब का रूप ले रही है उन पर से ग्राम वासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, सरकार द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान में ग्राम प्रधान ने पूरी तरह पलीता लगा दिया है ग्राम पंचायत में बनाए गए शौचालयों में कही पर सीट नही है तो कही पर दरवाजा ही नही है, रंगाई पोताई सब गायब दिखाई पड़ रही है, सही ढंग से कार्य ना होने के कारण अधिक्तर शौचालय ध्वस्त हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को बाहर ही शौच क्रिया को जाना पड़ता हैं बूढ़ी माता जो पैर से चल नही पाती आंख से ज्यादा देख नही सकती उनको खड़ंजा रोड के किचड़ से गुजर कर शौच के लिए जाना पड़ता है, ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है, इस बात की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ब्लाक से लेकर जिला तक के उच्च अधिकारियों से किया है लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ सांत्वना ही मिली है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामिणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस आकृषित करा कर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है ।
0 Comments