Ticker

6/recent/ticker-posts

नाली साफ करने के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को पीटा, महिला ने लगाई थाना में गुहार, पुलिस ने नही लिखीं रिपोर्ट...

रिपोर्ट-संजीत कुमार

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव में नाली साफ करने के विवाद को लेकर दबंगों ने एक गरीब महिला को मारपीट कर घायल कर दिया, महिला अपने घर के सामने रोड पर जमा नाली का कीचड़ को साफ कर रही थी उसी समय खुन्नस खाए दबंगों ने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब महिला ने विरोध किया तो उसे लाख भूतों से पीटकर घायल कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव की रहने वाली एक महिला कमला देवी पत्नी पप्पू पटेल सुबह अपने घर के सामने रोड पर जमा नाली का कीचड़ साफ कर रही थी उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर खुन्नस खाए दबंग आए और उसे एकाएक गाली गलौज करने लगे जब महिला ने इसका विरोध किया तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसे लात घूसो से मारपीट कर घायल कर दिया, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में किया है, आरोप है कि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments