Ticker

6/recent/ticker-posts

मेजा में सपा एमएलसी की गाड़ी से मिले 40 लाख, पुलिस ने मुक़दमा किया दर्ज़, थाना में लगा रहा सपाइयों का जमावड़ा...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा


प्रयागराज : जनपद में मेजा थाना पुलिस ने समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी मानसिंह यादव को सोमवार रात से ही हिरासत मे लिया है, जिसके चलते सैकड़ों सपाइयों का मेजा थाना में जमावड़ा देखने को मिला है ।


मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर मेजा इंस्पेक्टर ने सपा एमएलसी मानसिंह यादव को हिरासत में लिया, बताया जा रहा है कि सपा एमएलसी मान सिंह यादव की गाड़ी से मंगलवार को पुलिस को मिले 40 लाख रूपए मिले हैं ।


सपा एमएलसी दो जिला पंचायत सदस्यों को कथित रूप से ये रकम देने जा रहे थे, फिलहाल पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया है वहीं मान सिंह का कहना है कि व्यापारी संजय यादव का यह पैसा है इस मामले में एमएलसी, ड्राईवर और एक व्यापारी संजय यादव के ऊपर मुकदमा कर निजी मुचलके पर जमानत दे दी गयी है ।


इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि जिला पंचायती चुनाव के मद्देनजर पुलिस संदिग्ध गाड़ियों की जांच कर रही थी इसी दौरान सपा एमएलसी की गाड़ी से यह रकम बरामद हुई और वह इसके विषय में ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे पाए जिसके चलते उन पर कार्यवाही की गई है ।

Post a Comment

0 Comments