रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार पुत्र घनश्याम निवासी चौराडीह (थाना चरवा) अपने ससुराल सिरियावा कला जा रहे थे। इसी दौरान गुगवा के बाग के पास तेज रफ्तार अज्ञात डम्फर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम छा गया।
सूचना पर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ते डम्फरों के कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।
0 Comments