रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद के चरखारी नगर स्थित बस स्टैंड के पास मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मोबाइल की दुकान चलाने वाले राजकुमार (28 वर्ष) पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम नौसारा को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार अपनी दुकान बंद कर बाइक से एक साथी के साथ नौसारा गाँव जा रहे थे। मेन रोड पर पहुंचते ही एक व्यक्ति ने उनकी बाइक रोक ली और बैग छीनने की कोशिश करने लगा। छीना-झपटी के दौरान बदमाश ने राजकुमार को तमंचे से गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गया।
गोली लगने के बाद राजकुमार को गंभीर हालत में झांसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी वंदना सिंह एवं सीओ प्रदीप दुबे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने राजकुमार के साथ मौजूद युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि गोली लगने के बाद राजकुमार बोलने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बैग में कितनी नकदी थी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 237/25, धारा 109(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।
डीआईजी चित्रकूटधाम राजेश यश ने बुधवार सुबह घटनास्थल का वारिकी से निरीक्षण किया और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments