रिपोर्ट-कमलेश साहू
कौशाम्बी : जनपद में भरवारी नगर पालिका के पल्हाना घाट स्थित गौशाला में रहने वाले जानवरों की स्थिति बरसात के कारण हाल बेहाल है, जानवर खुले में तथा कीचड़ के बीच रहने को विवश हैं उनके रहने का स्थान अत्यंत ही गंदा बदबूदार, कीचड़ युक्त है जिस कारण जानवरों में बीमारी भी फैलने की आशंका है ।
जानवरों को समय पर न ही चारा-पानी दिया जाता है और ना ही उन्हें हरा चारा मिलता है उन्हें कभी-कभार सूखे भूसे के साथ कुछ हरा चारा दिया जाता है और कभी-कभार चोकर भी दिया करते हैं उनके रहने का स्थान व उनके खाने का स्थान की सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना जिसमें गौऊओं को उनका एक स्थान मिले जो गौशाला कहलाए, जहाँ पर गऊओं को उनकी हर सुख-सुविधा का ध्यान दिया जाए लेकिन गौशाला के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान न देने के कारण गौशाला के जानवर अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहे हैं। गौशाला में टीन द्वारा बनाए गए स्थल गऊओं को उनकी दुर्दशा के लिए मुँह चिढ़ाते नजर आते हैं ।
0 Comments