Ticker

6/recent/ticker-posts

चरवा में सार्वजनिक शौचालय बना शोपीस, ग्रामीण हाथ में थामे दिखते हैं लोटा, स्वच्छ भारत मिशन में सबसे अधिक हुआ है भ्रष्टाचार...

रिपोर्ट-फरहान अहमद

कौशाम्बी : जनपद में चरवा को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए कस्बों के विभिन्न वार्डों में बनाये गए सामुदायिक शौचालयों की स्थिति देखकर जिम्मेदारों की पोल खुल रही है, शौचालयों का संचालन न होने से प्रतिदिन सैकड़ों लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं इससे ओडीएफ अभियान का दम निकलता दिखाई दे रहा है वहीं लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय बेमकसद साबित हो रहे हैं, जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित कर करोड़ों की रकम खर्च कर दी गई है लेकिन जिला खुले में शौच मुक्त नहीं हो सका है सरकारी कागजों में जिला खुले में शौच मुक्त घोषित कर वाहवाही लूट ली गई है, मोदी सरकार ने गांव शहर कस्बों में गंदगी और मानव मल से फैलने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के बाद अनेक योजनाओं का संचालन कर घर पर शौचालय बनवाने पर जोर दिया व्यक्तिगत शौचालयों के लाभ से वचित परिवारों को अथवा जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए भूमि नहीं है उनके परिवारों को लाभ देने के लिए गांव शहर कस्बों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा के आबादी के बाहर अंदर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने से सही मायने में उनका उपयोग नहीं हो पा रहा शौचालय के निर्माण के बाद से अब तक उनकी देखरेख व स्वामित्व के जिम्मेदारी का निर्धारण किसी को ना देने से सामुदायिक शौचालयों में कहीं ताला बंद है तो कहीं जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है जिनका नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है किन्ही किन्ही शौचालयों में तालाबंदी के कारण उनका सही से संचालन भी नहीं हो पा रहा एक बानगी के तौर ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में बना सामुदायिक शौचालय जिसका निर्माण 1 वर्ष पहले करवाया था आज भी अपनी दुर्दशा पर रो रहा है गांव के कुछ लोग इसमें तमाम तरह के कूड़ा आदि रखते हैं ।

लोगों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अभी तक शौच को नहीं गया फिर भी उसकी लैट्रिन शीट सहित पानी की सप्लाई ध्वस्त है कमीशन खोरी के चक्कर मे मानक के विपरीत निर्माण के दौरान लिंटर डालने के समय भरभराकर भवन गिर गया था उसी स्थिति में आज भी पड़ा हुआ है वहीं ग्राम पंचायत के लोगों के अनुसार भ्रस्टाचारियों का बोल बोला है लोगों ने डीएम से जांच की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments