रिपोर्ट-जैगम हलीम
मुहल्ले के रहने वाले अर्जुन सिंह, रोहित सिंह पटेल का कहना है कि बिना बरसात के भी रोड लबालब कीचड़ और नाली के पानी से भरी रहती है, रोड के बीचों बीच घुटनों तक हरी घास उग आई है जो साफ साफ दर्शा रही है कि कई सालों से उस रोड पर दुरुस्ती करण का कार्य नहीं कराया गया है, जिससे मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
उनका कहना है कि वह रास्ता बदलकर पीछे के रास्ते से आवागमन करते हैं उस रास्ते से उनका गुजारना संभव नहीं है क्योंकि रोड पर हमेशा नाली का पानी घुटनों तक भरा रहता है, ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार रोड के दुरुस्ती करण को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से गुहार लगाई लेकिन अभी तक रोड को दूरुस्त नहीं कराया गया है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments