रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव में दबंगों ने दलित महिला उसके पति और विकलांग बेटी को घर में घुस कर घसीट कर मारा पीटा और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए धमकी दी है, पीड़िता शिकायत करने पिपरी थाने अपने नाबालिक लड़के के साथ गई थी, पीड़ित का कहना है कि उसके नाबालिक लड़के से एसआई धीरेंद्र सिंह ने बोल बोल कर तहरीर लिखवाई है जिसके चलते दबाव वश सही तहरीर नही लिखी गई, जब परिवार के ही जानकार पहुंचे तब तक तहरीर लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया गया, पीड़ित के अनुसार रामलाल पत्नी आशा देवी ने बताया कि कुछ लोग उसे गाली गलौज दे रहे थे उसी समय उसकी पुत्री सपना उसे बचाने आई तो दबंग उसे घर से खींच कर मार पीटकर घायल कर दिया साथ ही जान से मारकर गायब करने की धमकी भी दिया है, पीड़ित की नाबालिक बेटी को काफी चोट आई है आरोप है कि दबंग व्यक्ति गांव में हमेशा गरीब लोग को मारते पीटते है डर बस कोई थाने या चौकी में शिकायत करने नही जाता है ।
0 Comments