ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार जहां एक तरफ अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग रोकने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए बैठी है वही निचले स्तर पर बैठे अधिकारी एवं प्रशासन सरकार को गुमराह कर अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं, ताजा मामला जनपद कौशांबी के करारी नगर पंचायत चौराहे का है जिसमें एक वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि करारी चौराहे से भरवारी मार्ग की ओर एक साथ ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टर फुल स्पीड से फराटा मार रहे हैं जो ओवरलोड ट्रैक्टर करारी भरवारी सड़क मार्ग के बीच करारी थाने से होकर गुजर रहे हैै, यह प्रक्रिया प्रतिदिन होती है लेकिन करारी पुलिस उच्च अधिकारियों को गुमराह कर मोटी मोटी रकम वसूल कर थाने के सामने से ट्रक एवं ट्रैक्टरों को आने जाने देते हैं, इन ओवरलोड ट्रक एवं ट्रैक्टरों से बीते कुछ महीने पहले भरवारी करारी सड़क मार्ग पर भी दुर्घटना भी हुई है,ओवरलोड वाहनों के आने जाने से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं एवं आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना की दृष्टि से दिक्कतों का सामना भी करना पढ़ रहा है, सूत्रों से पता चला है कि बालू लदे ओवरलोड ट्रक एवं ट्रैक्टरों से भरपूर धन उगाही का काम सुबह से रात्रि तक चलता रहता है और वसूली गई रकम को हिस्सों में बांट लिया जाता है इस मोरंग ओवरलोडिंग की समस्या पर नवयुक्त जिलाधिकारी महोदय को अत्यंत ध्यान आकर्षित करने एवं करारी पुलिस पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है ।
0 Comments