रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा आज जनपद में आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा के केन्द्रों कस्तूरबा गांघी बालिका इंटर कालेज भरवारी, नैशनल इंटर कालेज भरवारी, भवंस मेहता डिग्री कालेज भरवारी तथा दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा का औचक निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गयाl
जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंघित अधिकारियों को पीईटी परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि परीक्षा के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह आयोग की एक महत्वूपर्ण परीक्षा है, जिसे सजगता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाय l उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का कडाई से अनुपालन कराया जाए।
0 Comments