रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बैरगांव के पास ससुर खदेरी नदी में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक बोरा झाड़ मे फंसा देखा जिससे बदबू आ रही थी आशंका होने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत और सराय अकिल थाना प्रभारी भुवनेश चौबे मय फोर्स के साथ पहुंचे और बोरा बाहर निकलवाया, बोरा खोला गया तो उसके अंदर शव निकला जिसमे फुलों की माला कफन का कपड़ा लिपटा था, क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत ने सूक्ष्मता से निरीक्षण करने के बाद शव को देखकर उनका मानना था कि शव का अंतिम संस्कार कर नदी मे प्रवाहित कर दिया गया था, लेकिन शव बोरे मे है इस लिए मृत्यु की सही जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाना आवश्यक है, इस लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
0 Comments