Ticker

6/recent/ticker-posts

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में "काकोरी ट्रेन एक्शन कांड" हुआ संपन्न...

रिपोर्ट- मनोज सोनी


प्रयागराज : चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में "काकोरी ट्रेन एक्शन कांड" की वर्षगांठ पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के प्रांगण में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के 4 कलाकारों के दल ने काकोरी ट्रेन एक्शन कांड की वर्षगांठ के उपलक्ष में आधारित भावपूर्ण गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बांके बिहारी पांडे, प्रधानाचार्य रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया। उन्होंने कहा कि उन अनाम शहीदों को स्मरण करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम की महती आवश्यकता है सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करके जहां एक और लोक कलाकारों को अवसर प्रदान किया है वहीं दूसरी ओर  उन घटनाओं को भी जीवंत रखने का प्रयास किया है जिसमें हमारे शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था l क्षेत्रीय संस्कृत केंद्र प्रयागराज मंडल के प्रभारी अमित अग्निहोत्री के निर्देशन में चल रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयागराज के आशुतोष श्रीवास्तव ने अपने गीत "कस ली है कमर अब तो कुछ करके दिखा देंगे" तथा "नाचो गाओ रे आज रहे यह सुराज, हो इसकी उम्र हजारी आजादी रहे हमारी" का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया, उनके बाद कौशांबी से पधारे देशराज पटारिया ने "जवनवा जवनवा मोरे देशवा के जवनवा" तथा "राई से कैसी चतुराई राई हम इतराई ना" कजरी गाकर अपने देश के प्रति प्यार और सावन ऋतु का एहसास कराया, तत्पश्चात प्रतापगढ़ के कलाकार स्वामीनाथ यादव ने "अंग अंग ज्योति जवानी मांगे ला मोरा झंडा तिरंगा कुर्बानी मांगेला" प्रस्तुत करके देश के प्रति अपना उद्गार प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के अंत में मिर्जापुर से पधारी लोक कलाकार सरोज सरगम ने देश गीत के साथ साथ पारंपरिक कजरी "अस्सी गज की तेरी रुमलिया" प्रस्तुत करके माहौल को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चंद्र मिश्रा, कामाख्या प्रसाद दुबे, विनय कुमार यादव ,कुंदन कुमार, अनूप कुमार, विकास सिंह, शिव कुमार पांडे, लालजीत यादव, आशीष कुमार, सोमनाथ यादव, मनोज कुमार, प्रशांत निगम ,आशुतोष गुप्ता एवं अमित कुमार विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कमलेश चंद्र यादव तथा संयोजन एवं आभार ज्ञापन मनोज गुप्ता ने किया l

Post a Comment

0 Comments