Ticker

6/recent/ticker-posts

कलयुगी बाप ने मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर हुआ फरार, पूरामुफ्ती पुलिस ने किया चाइल्ड लाइन के सुपूर्द...

रिपोर्ट-मनोज सोनी


प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र में थाना के पीछे ही एक कलयुगी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ कर फरार हो गया, उसने कहा कि तुम यहीं रहो मैं तुमको बाद में ले जाऊंगा, उसके बाद से दोबारा आज तक नहीं आया, यह कारनामा लगभग 4 दिन पहले का है जब दोपहर में सब आराम कर रहे थे उस समय लगभग 2 बजे का समय था एक अनजान आदमी थाना के पीछे आया और सूनशान जगह पर एक घर के सामने दोनों बच्चों को छोड़ चला गया, एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है जो अपना नाम लक्ष्मी बता रही है और लड़के की उम्र लगभग 5 वर्ष है जिसका नाम सूरज है बच्ची से पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके पिता का नाम श्रवण और माता का नाम सुनीता है, बच्चे अपना पता नहीं बता पा रहे है जब इसकी जानकारी पूरामुफ्ती पुलिस को दी गई तो उन्होंने प्रयागराज चाइल्डलाइन को जानकारी दिया, जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम तक थाना पूरामुफ्ती पहुंच गई, टीम को दोनों बच्चों की जानकारी देने के बाद पूरामुफ्ती पुलिस के हेड कांस्टेबल, फारूख खान, जितेंद्र ने बच्चों को चाईल्ड लाईन टीम सोभित जयसवाल को सुपुर्द किया।

Post a Comment

0 Comments