Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, उजिहनी घाट के ऊपर स्थित मंदिर तक चढ़ा पानी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र का उजिहनी घाट इन दिनों गंगा नदी के बढ़ रहे जलस्तर के चलते पानी से लबालब हो गया है, बाढ़ इतनी तेज है कि उजिहनी घाट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक पानी पहुंच गया है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण कछियारी तराई क्षेत्रों में उनकी सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है, अचानक वाली इस तरह अधिक बाढ़ के चलते किसानों को लंबे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है मामले की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान परीक्षक ताजपुर ने बताया कि पिछले कई वर्षों में इस तरह की बाढ़ का नजारा देखने को मिला है जिससे किसानों को क्षति पहुंच रही है, ग्राम प्रधान ने ज़िम्मेदारों से किसानों को आर्थिक मुआवजा की मदद दिलाने की मांग किया है । 

Post a Comment

0 Comments