ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर रोड स्थित एक मोहल्ले में शौचालय की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला तेजवती पत्नी ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम मादपुर रोड पूरामुफ्ती ने थाना पूरामुफ्ती में तहरीर दी है कि उनके पड़ोसी सुरेश बाबू यादव पुत्र राजकुमार यादव ने अपने घर के शौचालय का पाइप जबरन पीड़ित महिला के घर की नाली में जोड़ दिया है। इससे शौचालय की बदबू उसके घर के अंदर तक जा रही है।
जब तेजवती ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोप है कि 12 अक्तूबर 2025 की रात करीब 11 बजे सुरेश बाबू यादव अपने चार–पांच अज्ञात साथियों के साथ घर पर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बताया गया कि हमलावरों ने नाली की दीवार भी तोड़ दी और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।
पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments