Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्रायपुर से मूरतगंज जाने वाली रोड बनी तालाब, जिम्मेदारों की लापरवाही से हो जाती है रोड की ऐसी हालत...

रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद में हर्रायपुर से जो लिंग रोड मूरतगंज चंन्दवारी मोड पर निकलती है वह पहली बारिस में तालाब का रूप ले रही है रोड किनारे नाली ना बनने के कारण बारिस का सारा पानी रोड से नाले की तरह बहता है, जिससें पैदल आदमी आ जा नही सकता, लाखों की लागत से तैय्यार की गई रोड तालाब का रूप में तब्दील हो गई है, जिससें ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है कई बार तो ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की लेकिन न्याय की जगह खाली संतावना ही मिलती है ।


कई बार तो विधायक एसडीएम उसी रोड से गुजरे लेकिन उनको ये नही दिखाई पड़ती है, रोड पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है, जर्जर सड़क को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है, गुस्सायें ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृषित कराया है, अब देखना यह है कि पानी की निकासी के लिए नाली बनती है या फिर लाखों की लागत से तैय्यार रोड की धज्जिंया इसी तरह उड़ती रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments