Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त, सरदार सेना की समीक्षा बैठक में बोले पदाधिकारी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद में थाना चायल क्षेत्र स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में सरदार सेना की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बुंदेलखंड प्रभारी रमेश पटेल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र सरदार सेना के संरक्षक अविनाश काकड़े ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर साजिश के तहत हमलों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बलात्कार, लूट, हत्या और छिनैती की घटनाएँ चरम पर हैं, जिससे आम जनता भयभीत है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बैठक के दौरान बुंदेलखंड प्रभारी रमेश पटेल ने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। उन्होंने घोषणा की कि सरदार पटेल सम्मान यात्रा आगामी 22 अक्टूबर से कानपुर से प्रारंभ होगी, जो 20 जिलों का भ्रमण करेगी और 11 नवम्बर को लखनऊ में समापन होगा।

इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज प्रीतम पटेल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश का अमन-चैन समाप्त कर रही है और समाज में नफरत की खाई पैदा कर रही है। ऐसे में नौजवानों को गुमराह कर देश को कमजोर किया जा रहा है। बैठक के इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह पटेल, बुद्धिसागर सिंह पटेल, सोम सिंह पटेल, डॉक्टर एस.के. पटेल, मैकू लाल पटेल, मदन लाल पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, चंदन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments