रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र में इन दिनों युवा पीढ़ी खांसी में इस्तेमाल करने वाले सिरप का सेवन करके अपने नशे की लत को पूरा कर रहे हैं जो चिंता का विषय है, इस विषय पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है, खासी से पीड़ित मरीज जब डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर खासी से निजात पाने के लिये कफ सिरप देते है ताकि मरीज को आराम मिल सके, इस दवा से मरीज ठीक हो जाता है, आज वही कफ सिरप से नशेड़ियों के लिए नशे की सामग्री बन गई हैं, युवा पीढ़ी इसे नशे के रूप में इस्तमाल कर रहे हैं ।जानकारों ने बताया कि कफ सिरप में कोडीन और क्लोरफेनेरामिन नामक दवा मिली होती है जो नसा पैदा करती है इसीलिये डॉक्टर कफ सिरप डोज़ के हिसाब से लेने की सलाह देते है अगर कोई इसे ज्यादा मात्रा में सेवन करता है तो नशा हो जाता है, इस विषय में जब एक नशेड़ी से पूछा गया कि आप कैसे फील करते है इसे पीने के बाद उसने जानकारी दिया कि एक शीशी पी लेने से पूरे दिन शरीर झूमती रहती है और जब नशा कम होने लगता है तो मीठा का सेवन करने से यह पुनः नशा में ला देता है, सबसे बढ़िया बात यह है कि ये बदबू भी नही करता है, सोचने वाली बात है कि आज हमारी युवा पीढ़ी कहा जा रही है साथ ही अपनी नशा की हवस को मिटाने के लिये क्या क्या उपाय कर रही है अपने आप को कमजोर भी कर रही है, दिन प्रतिदिन लगातार नशेड़ियों का ग्राफ बढ़ता जारहा है ।
0 Comments