Ticker

6/recent/ticker-posts

ऋण आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें बैंक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के दिए निर्देश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंक के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने के आवेदन पत्र लम्बित न होने पाये इन आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें उन्होनें उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये ।


उन्होनें उप निदेशक कृषि एवं यूपीएसआईडीसी के अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये है जिलाधिकारी ने नये औद्योगिक आस्थान के निमार्ण हेतु की जा रही कायर्वाही की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निदेर्श दिये कि इस कार्य में शीघ्र प्रगति लाना सुनिश्चित करें उन्होनें उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोटर्ल पर प्राप्त प्रकरणों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर निस्तारित कराने के निर्देश दिये, उन्होनें मिनी औद्योगिक आस्थान परसरा, भरवारी एवं मखऊपुर मे जिन भूखण्डों पर आवंटियों द्वारा इकाई स्थापित, संचालन नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी कर भूखण्ड निरस्तीकरण की कायर्वाही किये जाने का निर्देश दिया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एंव उद्यमीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments