रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में एक बालू माफिया का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि इलाके की पुलिस भी उक्त माफिया के आगे मूकदर्शक बनकर खड़ी हुई है, उक्त माफिया के हनक के आगे कहीं न कहीं इलाकाई पुलिस भी दबाव में रहती हैं इसी लिए माफिया के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने से पीछे हट रही है, सरकार के द्वारा आम जनता की गाढ़ी कमाई से टैक्स वसूल कर बनाई गई सड़क पर इलाके की पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया एकाधिकार कब्जा कर आम नागरिकों की सड़क पर चलने की स्वतंत्रता को छीन लिया है ।
गौरतलब है कि यमुना नदी घाट से बालू निकासी बंद हो जाने के बाद बालू माफिया काफी तादात में गैर कानूनी तरीके से नेवादा गांव के पास बालू का अवैध भंडारण कर लिया है और अब महंगे दामों में जरूरतमंद लोगों को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहा है और प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में ओवरलोड बालू वाहनों को नेवादा से लेकर तिल्हा पुर मोड़ तक बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है रात होते ही अन्य जनपदों के लिए बालू ट्रकों को भेज दिया जाता है जिससे आम नागरिकों को इस सड़क से गुजरने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, स्थानीय लोगों ने कई दफा इलाके की पुलिस को भारी भरकम जाम से निजात पाने के लिए अवगत कराया लेकिन उक्त बालू माफिया से साठ गाठ के चलते इलाकाई पुलिस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों को इस सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है स्थानीय लोगों ने इस सड़क की ओर सूबे के मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराकर बालू माफिया से सड़क को कब्जामुक्त कराने की मांग की है ।
0 Comments