रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल नगर पंचायत अन्तर्गत फ़क़ीरबाद गाव में इनदिनों बकरी चोर काफी सक्रिय है, जिन्होंने लगातार घटनाओ को अंजाम दिया है, दिनांक 18 जुलाई को फ़क़ीरबाद निवासी जिब्रील पुत्र इंजमूलहक के यह दिवार फांद कर दो बड़ी बकरी, दो बकरी के बच्चे एयर एक बड़ा बकरा पर चोरो ने अपने हाथ साफ किया, इसी तरह बीती रात चोरों ने फ़क़ीरबाद निवासी अनवर अहमद पुत्र अज़ीज के यहाँ दरवाजा का ताला तोड़कर लगभग 60 हजार की बकरी उठा ले गए जिसमे दो बकरा, दो बकरी और दो बच्चे सामिल है, लगातार हो रही घटनाओं से चोरो के हौसले बुलंद है, इस घटना से हल्का पुलिस पर सवाल उठ रहा है ।
0 Comments