रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
प्रयागराज : जनपद में जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के समीप पानी के ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो माशूम बच्चों को गंभीर चोट आई है, उनमें से एक तीन साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, स्वरुपरानी अस्पताल हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज चल रहा है, वही ट्रैक्टर चालक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया गया है ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किया, पीड़ित परिवार जार्जटाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, आरोप है कि हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद बच्चे के इलाज के वहां मौजूद डॉक्टर आनाकानी कर रहे हैं वहीं पुलिस ने दी अभी तक कोई कार्यवाही प्रचलन में नहीं लाया है पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर राकेश करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments