Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार बारिश की वजह से गिरा कच्चा मकान, मकान गिरने से महिला हुई लहुलुहान, महिला की हालत गंभीर...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील ब्लाक मूरतगंज के ग्राम रसूलपुर बदले में कई दिनों से हो रही बारिश से सीलन के कारण कच्चा मकान भरभरा कर महिला के ऊपर गिर गया, जिससे महिला उस मिटटी के ढेर के नीचे दब गयी, जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने महिला को किसी तरह उस मिटटी के ढेर से महिला को बाहर निकाला और उस महिला को एम्बुलेंस से मंझनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।जानकारी के अनुसार आपको बता दे की सुखलाल यादव पुत्र रामलखन यादव ग्राम रसूलपुर बदले का निवासी है सुखलाल यादव रोज़ की तरह आज भी काम करने बाहर गया था। उसकी पत्नी घर के अंदर रोज़ की तरह खाना बना रही थी।तभी अचानक बारिस होने के कारण सीलन भरी दीवार अचानक भरभरा कर सुखलाल की पत्नी के ऊपर गिर गई, जिससे महिला उस मिटटी के ढेर में दब गई, ग्रामवासियो ने किसी तरह महिला को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।परिजनों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नेखपाल व सिगरेट्री मौजूद है अब देखना ये है कि राजस्वकर्मी उक्त महिला को सरकार की तरफ से मिलने वाली प्रकृतिक आपदा राहत राशि व प्रधानमंत्री आवास दिला पाएंगे या नही ।

Post a Comment

0 Comments