Ticker

6/recent/ticker-posts

राम जानकी मंदिर के समीप जय भारत महासंपर्क अभियान के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मनाई गई जयंती...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर जय भारत महासंपर्क अभियान के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पूरामुफ्ती के राम जानकी मंदिर पर मंदिर के पुजारी कल्लू महाराज के नेतृत्व में मनाई गई, जिसमें कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाहा जी उपस्थित रहे, राजीव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक क्रांति के जनक, पंचायती राज योजना के लाने वाले, युवाओं को 18 वर्ष मताधिकार देने वाले, ऐसे महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश की एकता अखंडता बनी रहे, आपसी भाईचारा बना रहे ।


इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं राजीव जी के आने के बाद देश के युवाओं में जोश आया था, उन्होंने रोजगार कार्यक्रम चला कर युवाओं को स्वावलंबी किया था, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सरोज ने बताया कि राजीव गांधी जी गरीबों, किसानों, मजलूमो सब की आवाज और उसके दर्द को महसूस करते थे, दलित समाज कांग्रेस के साथ खड़ा हो रहा है, जिसके बाद पूर्व प्रधान कृष्णा पटेल जी ने श्रध्दा सुमन अर्पित किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो समाज और देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है, इस दौरान कार्यक्रम में शिवशरण सिंह पटेल, नरेश सोनी, कल्लू भारती, सुरेश सरोज, सुरजीत पासी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments