Ticker

6/recent/ticker-posts

दरियाव का पूरा गांव में महीनो से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद भी विभाग ने बांधी आंखों में पट्टी...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्बी : जनपद विद्युत विभाग कहीं ना कहीं अपने लापरवाह रवैया से जाना जाता रहा है हमेशा से जनपद में कहीं न कहीं विद्युत की समस्या हर घंटे बराबर बनी रहती है, चायल तहसील के नेवादा ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दरियाव का पूरा मजरा पनारा गोपालपुर गांव के बाहर लगा ट्रांसफार्मर महीनों से जला पड़ा है, जिसके जलने की शिकायत ग्रामीणों ने दर्जनों बार स्थानीय उप केंद्र में किया लेकिन अभी तक इसे टच चेंज या ठीक नहीं कराया गया है, ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात किया लेकिन उन्होंने टालमटोल कर बात को टाल दिया, कहां की अभी ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं है आ जाने पर लगा दिया जाएगा, विद्युत विभाग के इस लापरवाह पूर्ण कार्यशैली से ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ रहा है जिन घरों में पानी की समरसेबल से व्यवस्था है उन्हें पानी के लिए दूर तक नल के लिए जाना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments