Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्मेदारों की मिली भगत के चलते करोड़ों की डंप बालू की हो रही निकासी, प्रतिदिन लाखों रुपए हो राजस्व हानि....

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्बी जनपद में खनन विभाग और अवैध बालू खनन माफिया की मिलीभगत जगजाहिर है ऐसा ही मामला गत दिनों सामने आया है जब सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपए कीमत की बालू अवैध रूप से डंप का फोटो और वीडियो वायरल हुआ, मामले पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी सक्रिय भी हुए जहां इस पूरे मामले में खनन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी वहीं पुलिस विभाग ने जांच कर कार्रवाई की बात भी कही है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो फोटो पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के यमुना तराई के ग्राम पभोषा की बताई जा रही हैं, फोटो वायरल होने के बाद से ही जिले में हड़कंप की स्थिति है पूरे मामले में खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है, फोटो वायरल होने के बाद कहा तो यहां तक जाता है कि बालू माफिया ने लाखों रुपए की रकम भी खनन विभाग के अधिकारियो तक पहुंचा दी है, जिससे पूरे मामले में कार्रवाई से बचा जा सके इस पूरे खेल में खनन अधिकारी के एक चर्चित ड्राइवर के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है, चर्चा में जाएं तो मौके पर करोड़ों रुपए मूल्य की बालू रखी गई जिस पर किसी प्रकार का परमिशन नहीं है, अवैध रूप से बालू की बिक्री में बकायदे जिम्मेदार अधिकारियों को एक तयशुदा रकम पहुंचाई जाती है लेकिन बुधवार को वायरल हुए वीडियो फोटो ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है अधिकारियों और बालू माफिया के मिलीभगत का यह सच बाहर आने के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments