रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : वर्दी के नशे में चूर चौकी इंचार्ज चायल ने सफाई कर्मचारी विजय सिंह को मीटिंग हॉल में सफाई करने के दौरान दौड़ा-दौड़ा कर लात घूसों से पीटा और घसीटते हुए चौकी ले गए वहां पर भी कमरे में बंद कर पीटा। थाना पिपरी अंतर्गत चायल चौकी इंचार्ज अपने चर्चित कारनामों से जाने जाते हैं। इसके पहले भी लग चुके हैं इन पर एक एससी महिला को बेरहमी से मारने पीटने का आरोप गढ़वा उदासू कि दलित महिला रेखा को बेरहमी से नाजुक अंगों पर की थी पिटाई चरवा थाने में तैनात के दौरान कई महीने पहले अभी हाल ही में अवैध वसूली का वीडियो जारी हुआ था चायल चौकी का व एक ऑडियो भी जारी हुआ था जिसमें किसी के द्वारा कहां जा रहा है कि दरोगा जी ने माफी मांग ली फिर भी तुमने खबर चलाएं उसके बाद उस पत्रकार को ऑडियो में किसी के द्वारा धमकी भी दिया जा रहा है फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज फिर चायल चौकी इंचार्ज द्वारा एक नया कारनामा उजागर हुआ जो चायल ब्लॉक के सफाई कर्मचारी विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल को ब्लॉक के मीटिंग हाल में सफाई करने के दौरान दौड़ा-दौड़ा कर लात घूसों से पीटा इससे भी मन नहीं भरा तो घसीटते हुए चौकी ले गए वहां भी बंद कमरे में लात घूसों से पीटा
वहीं सफाई कर्मचारी का आरोप है कि मुझसे चायल चौकी इंचार्ज ने एक कमरा मांगा था जिस पर मैंने कहा मेरे पास कमरा नहीं है आप बी.डी.ओ. साहब से बात करें लेकिन चौकी इंचार्ज ने कहा कि तुम यहीं रहते हो एक कमरा दो मैंने कहा मेरी पास कमरा नहीं है जिस पर वह आग बबूला हो गए और तभी लात घुसा से जमकर पिटाई कर दी जैसे ही यह खबर सफाई कर्मचारियों तक पहुंची तो उनमें आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने पिपरी थाने पहुंचकर सफाई कर्मियों ने दोषी दरोगा पर मुकदमा कराए जाने की मांग की वही जानकारी चायल विधायक संजय गुप्ता को हुई तो उन्होंने चायल चौकी पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।
0 Comments