Ticker

6/recent/ticker-posts

कुशुवां गांव में दबंगों ने मां बेटे पीटा, शिकायत लेकर पूरामुफ्ती थाना में गये पीड़ित को ही थाना में बैठाया...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के कुशवां गांव में बीती रात दबंगों ने एक महिला और उसके पूरे परिवार को जमकर मारा पीटा है, पपीता तोड़ने के विवाद को लेकर दबंगों ने घर पर चढ़कर महिला व उसके लड़के को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया आरोप है कि जैगुआर मामले की शिकायत करने पूरा मुक्ति थाना गई तो वहां पर मौजूद एक दरोगा ने उसे ही डांट कर आना में बैठा दिया ।मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के कुशवां गांव में बीती रात दबंगों ने एक महिला और उसके पूरे परिवार को जमकर मारा पीटा है, कुशुवां गांव की रहने वाली महिला गुड्डी देवी पत्नी राजू का आरोप है कि गुरुवार की बीती रात गांव के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उसे और उसके परिवार को जमकर मारा पीटा है, पूरा मामला यह है कि उसकी नाबालिग पुत्री ने घर के पास लगे पपीते के पेड़ से पपीता तोड़ लिया था जिसे लेकर दबंग उसे गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त गांव के ही अपने कई लोगों के साथ इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडों से महिला और उसके परिवार को पीट कर घायल कर दिया, फोन द्वारा थाना में सूचना देने पर मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया, सुबह होने पर जब पीड़ित महिला थाना में अपने लड़के के साथ शिकायती पत्र लेकर गई तो वहीं मौजूद एस आई आरपी सिंह ने महिला को गाली गलौज करते हुए उसके लड़के को थाना में बैठा दिया, कहां की लड़ाई दोनों पक्षों में होती है और दोनों पक्षों पर कार्यवाही की जाएगी, जिससे महिला काफी परेशान है आरोप है कि पुलिस ने उसके विपक्षियों से सांठगांठ बना लिया है और मामले में लीपापोती कर कानूनी कार्यवाही में 151 तक ही सीमित कर देना चाहती है, पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments