रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महान गांव चौकी के मलाक मोइनुद्दीन पुर गांव के समीप स्थित ग्रीन सिटी के बगल में एक अज्ञात युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों के अनुसार जब वह ग्रीन सिटी की तरफ खेती-बाड़ी के कार्य से गए तो देखा कि झाड़ियों के बीच एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी मय हमराह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है ।
वहीं क्षेत्राधिकारी चायल श्यामाकांत का कहना है कि ग्रामीणों से शव के बारे में पूछताछ की गई है, कई लोगों से शिनाख्त भी कराई गई है लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है आगे तस्वीरों को भेजकर शिनाख्त कराई जा रही है जैसे ही शिनाख्त होती है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
0 Comments