Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएनसीयू में हीटिंग के कारण जलकर नवजात बच्चे की हुई मौत, माता पिता ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जब पूरा देश 75 वे स्वतन्त्रता दिवस की जश्न में डूबा हुआ था, उसी दौरान ज़िला अस्पातल की बदइंतज़ामी के चलते एक माँ-बाप ने अपने ज़िगर के तकडे को खो दिया, दरअसल हरिश्चंद्रपुर गाँव के रहने वाले जावेद की पत्नी को जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई, डिलेवरी के बाद नवजात शिशु माँ का दूध नही पी रहा था, तो डॉक्टर ने शिशु को SNCU में भर्ती करा दिया, आरोप है कि 15 अगस्त सुबह 6 बजे दादी ने शिशु को देखने गयी तो शिशु खेल रहा था लेकिन लगभग 7 बजे जब देखने गयी तो शिशु के जिस्म से धुँआ निकल रहा था, उसका बदन फट गया था ।


पिता जावेद ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ़ ने शिशु को हिटिंगपैड पर रखा था और पूरा SNCU स्टाफ़ बाहर घूम रहा था, और मोबाइल पर मस्त था, जिसके चलते बच्चे की मौत हुई हैं यह पर पैसा चलता हैं डिलेवरी के बाद ही 4 हज़ार रुपये लिये थे, उसके बाद भी कभी पैसो की डिमांड होती रहती थी, लापरवाही कर के शिशु को जला कर मार दिया ।


अब कह रहे है कि माफ़ कर दो, हमे इंसाफ़ चाहिए, वही ज़िला अस्पातल के सीएमएस दीपक सेठ जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं, सरकार ग़रीबो को अच्छी हेल्थ सर्विस मिले इसके लिये करोड़ो ख़र्च कर रही हैं लेकिन ज़िम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments