Ticker

6/recent/ticker-posts

गिरिया खालसा गांव में दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा, लाठी, डंडों से फोड़ा सर...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव में बीती रात कुछ दबंगों ने अपनी मां को दवा दिलाने जा रहे युवक को रात के अंधेरे में घेर लिया और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने लगे, लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने एकाएक लगातार वार करके युवक को अधमरा कर दिया, जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो उसे मर गया समझके फरार हो गए ।


जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के गडरिया खालसा गांव निवासी अजीत यादव पुत्र राम सिंह यादव बीती बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे अपनी मां को दवा दिलाने गांव के समीप स्थित शिवम क्लीनिक जा रहा था जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया, जिसके बाद गाली गलौज करते हुए एकाएक लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे, दबंगों के लगातार हमले से युवक पूरी तरह से लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया, दबंग उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए, दबंगों की मारपीट से युवक के सर में गंभीर चोटें आई हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवा दिया, वहीं सुबह होते ही घायल युवक के परउब ने दबंगों की शिकायत स्थानीय थाना पिपरी में किया है ।

Post a Comment

0 Comments