रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा लल्लू का पुर्वा भीटी देह माफी के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक भीटी देह माफी जहां पर नई सब्जी की बाजार लगती है, वहीं पर रह रहे सब्जी का कारोबार चला करके अपने परिवार का पालन पोशन करता था, जिसका नाम राम नरेश पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम लल्लू का पुर्वा भीटी देह माफी का रहने वाला बताया जा रहा है जो कुछ सब्जी तो अपने खेत में पैदा कर लेता था और कुछ सब्जी को तो वह मंडी से लेकर आता था और बाजार में बेचता है, जिससें अपने परिवार को चलाता था, सुबह चार बजे तरके जब वह अपने घर से निकला मंडी के लिए रोड पर तभी किसी अज्ञात चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससें राम नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, सुबह जब घर वालों को पता चला तो कोहराम मच गया, आनंन फानंद में किसी ने पुलिस को सुचना दी सुचना पाते ही सीयो चायल और चरवा इस्पेक्टर मय हमराही समेत मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।और चार पहिया गाड़ी की तफशिस में जुट गई ।
0 Comments